छोटे ने बड़े भाई से की मारपीट
महासमुंद। जमीन विवाद पर बारीकपाली में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के साथ मारपीट कर दी। मामले में सांकरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम बारीकपाली निवासी घुरउ साव (48 ), ने बताया कि वे लोग 8 भाई -बहन हैं। जिसमें से वह सबसे बड़े है। हमारी कुल 04 एकड़ सम्मिलित कृषि भूमि है। जमीन की रजिस्ट्री मेरे नाम से हुई है, जिससे छोटे भाई महेंद्र साव ने 22 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे गाली -गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की । पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।