सोरिद ओर गौरखेड़ा के आस-पास घूम रहा दंतैल

महासमुंद। एक दंतैल हाथी रविवार रात कोठारी और बार नवापारा रेंज से होते हुए महासमुंद वन मंडल आ धमका जिससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने एक दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराकर जंगल की ओर जाने के लिए मना किया है।
बता दें कि लंबे समय बाद वन मंडल महासमुंद में फिर एक बार हाथी के पहुंचने से फसल नुकसान और जनहानि की संभावना बढ़ गई है । जानकारी के अनुसार एक दंतैल हाथी ( बीबीएमई 2) रविवार रात कोठारी और बारनवापारा रेंज से होते हुए वन मंडल महासमुंद जिला में प्रवेश किया जो सुबह नेशनल हाईवे 53 को पार कर कक्ष क्रमांक 857, 858, 860, 59, 60, 61, 438 ,62 ,63 के सोरिद ओर गौरखेड़ा के आस-पास के जंगल में विचरण कर रहा है। उक्त दंतैल का आज सुबह का लोकेशन कक्ष क्रमांक 860, 58, 59, 60, 63 है। वन विभाग के अनुसार हाथी की धमक से लोहारडीह, घोंघीबहार, बनसिवनी, सोरिद, चोरभट्ठी, गौरखेड़ा, दलदली, उमरदा, अरंड, मुड़मार, पतेरापाली, सिरगिड़ी, झालखम्हरिया, बोरियाझर, केशवा, खट्टी, कोना, बकमा, जीवतरा, धनसुली में ग्रामीणों को हाई अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सर्तक रहने कहा गया है। साथ ही रात में महासमुंद-बागबाहरा मार्ग में सावधानीपूर्वक चलने कहा गया है।