स्कूल से टीवी और बॉक्स चोरी

महासमुंद। शासकीय उच्च माध्यमिक शाला चनाट से चोरी के मामले में बसना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को व्याख्याता नर्मदा चौधरी (55) ने बताया कि 12 मार्च को परीक्षा समाप्ति पश्चात गेट में ताला लगाकर चले गये। 21 मार्च की सुबह गेट का ताला टूटा मिला। शिक्षक कक्ष की आलमारी टूटी हुई मिली। इस कक्ष से 30 इंच की टीवी व एक इस्तेमाली बाक्स गायब मिला।