समय-सीमा की बैठक, सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय में उपस्थिति सुनिश्चित करें-कलेक्टर
कोण्डागांव, 18 मार्च 2025। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयीन समय का कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित रहें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्देशित करें। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन किया जाए। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं पंच स्वेच्छा से विशेष अवसरों पर किसी एक स्कूल में यह आयोजन कर सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद के सीएमओ को नया बस स्टैंड के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण कराने सहित स्वीपर एवं चौकीदार की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। नया बस स्टैण्ड में बसों के संचालन के लिए एसडीएम एवं आरटीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वर्तमान में चल रही परीक्षाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने सहकार से समृद्धि अभियान के तहत सहकारी समितियों के गठन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता विभाग को पेट्रोल पंप संचालन के लिए सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने एवं इस हेतु जमीन का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायतों में मॉडल ग्राम पंचायत विकसित करने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण, गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने सहित सभी निर्धारित बिंदुओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अमरावती लैम्पस सोसायटी प्रबंधक की कार्य में लापरवाही की किसानों के शिकायत पर सहकारिता विभाग को संबंधित प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली और एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डीएफओ एन. गुरूनाथन, आरके जांगड़े, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, डीआर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।