रंग लगाने पर मारपीट

महासमुंद। रंग लगाने से नाराज एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। पुलिस को भूसापारा खल्लारी निवासी सुंदर यादव ने बताया कि 14 मार्च की दोपहर 1 बजे उसका पुत्र राजा यादव होली खेल रहा था, तभी विधिराज यादव रंग लगाने पर गाली गलौज कर मारपीट की। मामले में आरपी के खिलाफ धारा 115(2), 296(), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।