घर का दरवाजा तोड़कर महिला से मारपीट
महासमुंद। ग्राम उमरिया की एक महिला के घर का दरवाजा तोड़कर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ सरायपाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को लीलाबाई (35) ने बताया कि 15 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने घर के मुख्य दरवाजा को अंदर से सिटकिनी लगा कर सोई थी। उसी समय गांव के राजेश मिरी ने दरवाजा को जोर से धक्का मारा, जिससे सिटकिनी टूट गई और घर घुसकर उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारूंगा कहकर डंडे से मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 333, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।