58 उपभोक्ताओं की बिजली काटी
महासमुंद। बिजली कंपनी बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट रही है। इसी कड़ी में महासमुंद अधीक्षण अभियंता वीबी एस कंवर के निर्देशन में टीम ने सोमवार को बिरकोनी वितरण केंद्र के अंतर्गत बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया। इस दौरान बिस्कोनी वितरण केंद्र के 28 लाख 11 हजार 714 रुपए वाले 58 उपभोक्ता जिनमें राज स्टोन (प्रो. भोजराज अग्रवाल, अछोली), भाविका स्टोन (नोमान साहू अछोली), चंद्राकर माइन्स (मीनाक्षी चंद्राकर, अछोली), बुधवंतिन सतनामी (घोड़ारी), जोहन रात्रे (कांपा), जगदीश स्टोन (चंदा टावरी, बरबसपुर) व अन्य के लाइन विच्छेदन किया। विच्छेदन उपरांत 12 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 77 हजार 439 रुपए भुगतान किया। अधीक्षण अभियंता वी बी एस कंवर ने कहा कि राजस्व वसूली की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी।