अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं, मिले 46 आवेदन

गरियाबंद 18 मार्च 2025। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने जनदर्शन में आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जनदर्शन में 46 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम छुईया निवासी हेमलाल सिन्हा ने गैस कनेक्षन और महतारी वंदन में नाम जोड़ाने, ग्राम कामरभौदी की फुलेष्वरी कमार ने तेन्दुपत्ता मृत्यु बीमा दिलाने, ग्राम परसदाकला के सेवकराम साहू ने ओरिजनल अंकसूची प्रदाय करने, ग्राम कोसमी के ऋषि गिरी ने सी.सी.रोड एवं रोशन कंवर ने बोर खनन कराने, ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के सरपंच ने सामुदायिक भवन बनाने, महिला सामुदायिक भवन निर्माण एवं राशन कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड एवं ए.पी.एल राशन कार्ड, निराश्रित कार्ड प्रदाय करने, कोसमपानी गायड़बरी के मां जतमई सेवा समिति ने मां जतमई मंदिर संचालन एवं प्रबंधन हेतु, ग्राम नागझर की सरस्वती यादव ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम तर्रा के शत्रुघन साहू ने बन्दोबस्त त्रुटि सुधार करने, ग्राम पाण्डुका की पेमिन बाई ने स्पॉन्सरषीप योजना के तहत लाभ देने, ग्राम पण्डरीतराई के शंकर लाल धु्रव ने किसान सम्मान निधि की राषि प्रदाय करने, ग्राम धवलपुरडीह की शिवरात्रि निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिये।