शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के लिए शिविर

बालोद, 18 मार्च 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप 2.0 अंतर्गत पंजीयन एवं इंटर्नशिप हेतु 31 तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद से उत्तीर्ण 21 से 24 वर्ष की आयु के प्रशिक्षार्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यताओं के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।