सीईओ ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को तत्काल शुरु करने के दिए निर्देश

बालोद, 18 मार्च 2025। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम रूदा में निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रबंधन दल के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि प्लांट के माध्यम से मानव मल का प्रबंधन और उपचार कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि गंदगी को गांवों से हटाकर बीमारी दूर करना है जो कि स्वच्छता से ही संभव है, वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। गांवों को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है, अस्वच्छता के कारण जल जनित बीमारियां फैलती है। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने मुख्यग्राम पंचायतों में वाहन चालक एवं सहायक का चयन कर एक सप्ताह के भीतर फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट प्रारंभ कराने को कहा। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर पर व्यक्तिगत एवं संस्थान के सेप्टिक टैंक का चयन करें एवं फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता एवं उपअभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।