बालिकाओं के समग्र विकास के लिए दुर्गा इकाई का गठन

महासमुंद। जिले में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, खेल, अधिकारों, समानता एवं सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से निदान सेवा परिषद द्वारा दुर्गा (डेवलपमेंट आफ अर्बन एंड रुरल गर्ल्स एस्पीरेशन) विशेष इकाई का गठन किया गया है। इस 13 सदस्यीय इकाई के माध्यम से बालिकाओं के समग्र विकास के लिए सतत अभियान चलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बेटियों को एक समान अवसर प्राप्त हो सके।
अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी हो इसलिए दुर्गा इकाई ने स्थानीय प्रशासन, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास शुरू किया है। विभिन्न गाँवों में बैठकें आयोजित कर ग्रामवासियों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है, जिससे बेटियों के विकास की दिशा में व्यापक सामाजिक समर्थन मिल सके।