पिटियाझर में निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली

महासमुंद। द न्यू होलीफैथ स्कूल में लोगों को स्वच्छता अपनाने, सूखे व गीले कचरों को अलग-अलग डस्टबिन में डालने का संदेश देते हुए स्वच्छता जागरुकता रैली ग्राम पिटियाझर में निकली गई। रैली संस्था के चेयरमैन महेंद्र जैन, प्राचार्या सरवरी पींचा के दिशा निर्देशन में यह रैली निकाली। चेयरमैन महेंद्र जैन ने बच्चों को बताया कि स्वच्छता मिशन का उद्देश्य है, शौचालयों की सफाई बहुत ही जरूरी है। ठोस, तरल कचरों का पुन: प्रबंधन कर बेस्ट वस्तुओं का निर्माण, कार्बनिक खाद निर्मित करना आदि। प्राचार्या सरवरी पींचा ने कहा कि सर्वप्रथम हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे, तभी हम दूसरों को संदेश दे सकेंगे, इसीलिए अपने अध्ययन कक्ष, घर आदि जगहों को साफ सुथरा रखें। स्वच्छता प्रभारी जयेश जैन, जगदीश धीवर, वसुंधरा यदु ने बच्चों को ग्राम पिटियाझर, महासमुंद के महामाया मंदिर के परिसर की साफ-सफाई कराई तथा बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।