पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, अपराध दर्ज
महासमुंद। डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर लौटने के दौरान पुलिस कस्टडी से भाग निकले चोरी के आरोपी के खिलाफ बागबाहरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
बागबाहरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस की विवेचना के दौरान आरोपी राहुल पटेल तथा 2 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर जब्त किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी राहुल पटेल को 27 फरवरी को 10 बजे गिरफ्तार कर बागबाहरा में हवालात में रखा गया था तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत 2 किशोरों को निरूद्ध कर रात्रिकालीन विधिपूर्ण संरक्षण प्रवास के लिए बाल संप्रेक्षण गृह, महासमुंद भिजवाया गया था।
28 फरवरी को उक्त प्रकरण के विधि के विरूद्ध संघर्षरत 2 किशोरों को बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद से वापस बागबाहरा लाए जाने के पश्चात प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राहुल पटेल के साथ न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत कराए जाने से पूर्व उनके मुलाहिजा तथा स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ आरक्षक कृष्ण कुमार पटेल, लालू राम धुर्वे तथा राहुल वर्मा के साथ शासकीय वाहन से 12 बजे पुलिस स्टेशन से सीएचसी बागबाहरा लाया गया था। 1.30 बजे आरोपियों को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद वापस थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान नरबदी स्कूल बागबाहरा के पास आरोपी राहुल पटेल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पतासाजी करने पर नहीं मिलने पर आरोपी थाना पारा, बागबाहरा निवासी राहुल पटेल के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।