मां-बेटे से मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। ग्राम बड़ेडाभा के युवक व उसकी मां के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को ग्राम बड़ेडाभा निवासी विजयलाल बारिक ने बताया कि 27 फरवरी की रात वह अपनी मां के साथ पुराना घर से ग्राम बड़ेडाभा से छोटेपटनी मार्ग स्थित निर्माणाधीन मकान रात में रखवाली करने जा रहा था। रात करीब 9 बजे गांव के नीलांबर बारिक उर्फ पकलू ने गाली गलौज करते हुए लोहे का चाकूनुमा वस्तु से वार कर दिया। जिससे बांयी हथेली, सीने, बांये पैर में चोट आई है। इस दौरान मां लछन बारिक बीच बचाव करने लगी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।