मंदिर परिसर के सामानों को पहुंचाई क्षति

महासमुंद। शहर के गंजपारा स्थित काली मंदिर में तोड़फोड़ की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है। सतीश गोंडाने ने कोतवाली में शिकायत की है कि 28 फरवरी की रात 11 से 11:30 बजे वार्ड नंबर 19, गुजराती पारा निवासी राजू सोनी ने नशे में धुत होकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए मंदिर परिसर की पानी टंकी, बिजली तार, सीढ़ी एवं जाली तार को क्षति पहुंचाई। मेरी पत्नी व पुत्र के मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गया। सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी 08 सितंबर 2019 को राजू सोनी ने मंदिर एवं मंदिर परिसर से लगे मेरे घर में भी तोड़फोड़ की थी। जिसकी लिखित शिकायत के बाद समझौता कराया गया था।