रस्सा कस्सी में होमेश्वरी, गोला फेंक में राशि प्रथम

ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
महासमुंद। नेहरु युवा केंद्र, शांत्रीबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा कस्सी, दौड़, गोला फेंक हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माखन पटेल ने कहा कि ना जीतना जरूरी है ना हारना, जरूरी है खेल। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देवीचंद राठी, चंद्रशेखर बेलदार, जितेन्द्र ध्रुव एवं अध्ययक्षता प्राचार्य डॉ. सविता चंद्राकर ने की।
प्रतियोगिता में महिला वर्ग रस्सा कस्सी में प्रथम होमेश्वरी साहू एवं टीम, रस्सा कस्सी द्वितीय पायल चंद्राकर, महिला वर्ग 100 दौड़ में प्रथम अन्नपूर्णा, द्वितीय लकेश्वरी दीवान, गोला फेंक में प्रथम राशि, द्वितीय पायल चंद्राकर, पुरुष वर्ग कबड्डी में प्रथम भुनेशवर एवं टीम, द्वितीय मुकेश भोई एवं टीम, 200 दौड़ में प्रथम पार्थिव, द्वितीय नीलकमल ध्रुव, गोला फेंक में प्रथम पार्थिव, द्वितीय लोकेश रहे। रेफरी की भूमिका भक्तमनी साहू, कृष्णा कुमार ने निभाई। सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल, प्रमाण पत्र एवं खेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेनका चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी गायत्री चंद्राकर, शत्रुघन पटेल, गुलाब चंद्राकर, नारायण चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, भेपेंद्र साहू, कृतेश चंद्राकर, एचएम वर्मा, नेहरु युवा केंद्र से अशोक चक्रधारी, राजेश कन्नौजे, खोमन कन्नौजे, केशव चेलक, रमेश मारकंडे, सौरभ साहू आदि उपस्थित रहे।