स्वास्थ्य मंत्री से मिले चिकित्सा प्रकोष्ठ और आईएमए का प्रतिनिधिमंडल

मंत्री से स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
महासमुंद। चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ और आईएमए रायपुर के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के प्रतिनिधित्व में विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की।
चिकित्सा प्रकोष्ठ और आईएमए के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2025 के अनुपूरक बजट में आयुष्मान भारत योजना के लंबित भुगतान के लिए 1550 करोड़ की राशि को शामिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की, कि जिन अस्पतालों पर अनियमितता बरते जाने के कारण कार्रवाई की गई है उन सभी अस्पतालों को एक और अवसर प्रदान किया जाना चाहिए, जिससे वह अपने अस्पतालों का संचालन और सभी कार्यों का क्रियान्वयन सही से कर सकें। प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान भारत योजना का पैकेज बढ़ाने की मांग रखी और कहा कि महंगाई बढ़ रही है, पिछले पैकेज को बने हुए 10 वर्ष हो चुके हैं। अब नए पैकेज की आवश्यकता है। पैकेज के दर को बढ़ाया जाए तथा निगरानी समितियां बनाई जाए जो समय-समय पर सभी अस्पतालों की निगरानी करें और सभी अस्पतालों के कार्यों का क्रियान्वयन नियमित और सही तरीके से कराएं। इसी प्रकार स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक मुद्दों पर भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की गई और उनके निराकरण की मांग की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद कहा कि सभी मामलों को नियमित किया जाएगा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा तथा आयुष्मान भारत योजना की लंबित राशि का जल्द ही भुगतान किया जाएगा। जहां भी अनियमितता पाई जाएगी उन सभी पर जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।