अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर 10 वयोवृध्द व वरिष्ठ सदस्यों का किया गया सम्मान

मॉडल बायलाज का वाचन व पैक्स पुनर्गठन पर चर्चा
महासमुंद। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा महासमुंद के सभा कक्ष में 27-28 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत पैक्स के माडल बायलाज का वाचन एवं पैक्स पुनर्गठन की चर्चा तथा पैक्स के वयोवृध्द सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता विस्तार अधिकारी उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला महासमुंद अनिश कुमार दीवान के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए। अविनाश शर्मा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राणा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा, जीएल कौशिक प्रबंधक जिला सहकारी संघ और एसआर बंजारे जिला प्रचार-प्रसार अधिकारी जिला सहकारी संघ, बैंक पर्यवेक्षक, 12 पैक्स समितियों के प्रबंधक, कर्मचारी व समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला प्रचार प्रसार अधिकारी एसआर बंजारे ने पैक्स समितियों के माडल बायलाज का वाचन कर सहकारिता की परिभाषा को समझाते हुए पंजीयन, बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एवं प्रतिनिधियों निर्वाचन, मनोनयन एवं सहयोजन, प्रवेश शुल्क एवं अंश राशि, अधिकृत अंश पूंजी, लेखा पुस्तकें एवं अन्य रजिस्टरों का संधारण संचालक मंडल एवं विशेष आमसभा की बैठक, बैठकों में गणपूर्ति, सदस्यों की पात्रता, रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कार्यवाही, ऋण वितरण एवं वसूली संबधी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सदस्यता की समाप्ति, सदस्यों के अधिकार, सदस्यों को हटाना, अंश प्रमाण पत्र, पूंजी एवं निधियां, सेवा नियम, बोर्ड एवं कमेटी गठन, महिलाओं के लिऐं आरंक्षण, अध्यक्ष एवं प्रबंधक की शक्तियां, और परिसमापन संबंधी संपूर्ण जानकारी बताया गया। अनिश कुमार दीवान द्वारा पैक्स समितियों के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पैक्स समितियों के वयोवृध्द सदस्यों का सम्मान किया गया। जिसमें अनुज राम पटेल तुसदा समिति, हेमलाल पटेल बेलसोंडा, भोलाराम ध्रुव बरोंडाबाजार, तुलसी ठाकुर बम्हनी, कमल साहू बेलसोंडा, वेदराम ठाकुर खम्हरिया, योगेश कुमार ध्रुव बरोंडाबाजार, किशन देवांगन, प्रमोद कुमार साहू बम्हनी और मनोज कुमार रात्रे बम्हनी कुल 10 वयोवृध्द एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान गमछा भेंटकर अनिश कुमार दीवान व अविनाश शर्मा ने किया।
दूसरे दिन 28 फरवरी को अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों के अंतर्गत नागरिक सेवाओं की ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ पहुंच के लिए पैक्स समितियों में कॉमन सर्विस सेंटर की भूमिका पर चर्चा की गई। जिला प्रचार प्रसार अधिकारी एसआर बंजारे कॉमन सर्विस सेंटर में कुल 35 प्रकार के कार्य करने की जानकारी से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महासमुन्द जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कुल 15 शाखाएं हैं तथा इसके अंतर्गत जिले में कुल 130 पैक्स समितियां कार्यरत हैं।