पड़ोसियों ने की मारपीट
महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए कॉलम जाली लगा रहे एक व्यक्ति से उनके पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। पुलिस को चोरभट्ठी के प्रेम यादव ने बताया कि 9 फरवरी की दोपहर करीब 1 बजे वह अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने कॉलम जाली लगा रहा था, तभी उनके पड़ोसी अशोक सबर, यशवंत सबर व लक्ष्मीबाई सबर ने एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर तुमगांव पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
