आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश

बालोद, 01 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शनिवार एवं रविवार तथा अन्य अवकाश में भी कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्य का संपादन करने के निर्देश दिए हैं। अति आवश्यक परिस्थितियों में ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना अपने कार्य एवं मुख्यालय में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश जारी किए हैं।