तिलक साव बने नेशनल कोच
महासमुंद 1 फरवरी 2025। पटियाला (पंजाब) के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनएसएनआईएस) में तीसरा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स कोच ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के भारत स्वामिभान मंच के जिलाध्यक्ष तिलक चंद साव शामिल हुए। तिलक चंद साव भारत में ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें 61 वर्ष की उम्र में नेशनल कोच बनने का अवसर मिला।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 23 जनवरी तक आयोजित हुआ। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 150 प्रशिक्षु प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षु प्रशिक्षकों को योगासन स्पोर्ट्स के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करना था। जिससे वे भविष्य में उत्कृष्ट खिलाडियों को तैयार कर सकें। कार्यक्रम के समापन समारोह में एनएसएनआईएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवानंद मिश्रा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया और उनकी मेहनत तथा समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम योगासन भारत की उस प्रतिबद्धता को दोहराता है। जिसमें योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में बढ़ावा देने और प्रशिक्षित को एक प्रतिस्पर्धा कोच तैयार करने पर जोर दिया गया है। तिलक चंद साव के नेशनल कोच बनने पर भारत स्वाभिमान मंच के महामंत्री रमेशचंद्र राय, महिला पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष सुमति साहू, शंकर साहू, केशव देवांगन, मन्नूलाल साहू, रोशन साहू, तारिणी साहू, टेमिन साहू, बलराम चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, सुशील राज साहू, मनकूराम रौतिया, नुपुर श्रीवास्तव, बसंत देवांगन आदि ने हर्ष जताया है।