स्वीप के तहत मैराथन दौड़, युवाओं ने नगरवासियों को दिया मतदान करने का संदेश
उत्तर बस्तर कांकेर, 1 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत ‘दौड़ लगाएगा कांकेर-मतदान करेगा कांकेर’ की थीम पर नरहरदेव शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। यह दौड़ नरहरदेव स्कूल से शुरू होकर नया बस स्टैण्ड, ज्ञानी चौक होते हुए वापस नरहदेव स्कूल प्रांगण में आकर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में शासकीय महाविद्यालयों एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के युवा धावकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर नगरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इनमें बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वीप मैराथन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों में भी स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजित की गई, जिसमें भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मैराथन दौड़ में नगर के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। यहां एसडीएम भानुप्रतापपुर की अगुवाई में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार अंतागढ़ उन्मुक्त खेल मैदान में स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके एवं नगर पंचायत सीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्ग के नागरिकों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को एडीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ, खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।