आंवराडबरी में राज गाैरा मेला आज
महासमुंद 13 दिसम्बर 2024। ग्राम आंवराडबरी में गोड़वाना समाज एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा शनिवार 14 दिसंबर को मड़ई मेला एवं राज गौरी-गौरा का आयोजन किया गया है। जहां राज गौरी गौरा की स्थापना के साथ पूजा। वहीं देर शाम अतिथियों का आगमन, स्वागत अभिवादन, पश्चात रात्रिकालीन में राजनांदगांव जिला से भण्डारपुरी (डोंगरगढ़) के नवा किरण छत्तीसगढी नाचा पार्टी का आयोजन भी रखा गया है।
