पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने की जलाराम बाप्पा की शोभायात्रा का स्वागत

महासमुंद। नगर में गुजराती समाज द्वारा संत शिरोमणि जलाराम बाप्पा की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत पूर्व नपा उपाध्यक्ष मनोजकांत साहू के नेतृत्व में किया गया। श्री साहू के नेतृत्व में सभी ने बाप्पा की पूजा कर समाज जनों को पर्व की बधाई दी। जलाराम बाप्पा ने सर्व समाज को निस्वार्थ सेवा व करुणा का संदेश दिया था। स्वागत के दौरान भरत सिंह ठाकुर, पार्षद नीरज चंद्राकर, राजेंद्र साहू, बलराम लालवानी, राजू साहू, रवि साहू, छेदी राठौर, लहरी सिंह ठाकुर, मिनदर चावला, सुनील चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, समीर चौधरी, कान्हा प्रधान, डॉ. उमेश शर्मा, राहुल लालवानी, राकेश यादव, कैलाश बघेल, विशाल मिश्रा, आयुष भोसले, नितेश पटेल, गोविंद साहू, रतन पाल, कुणाल सेन, अनिरुद्ध चंद्राकर, रामा मदानकर आदि उपस्थित थे।