26 विद्यार्थियों का हुआ प्रकृति परीक्षण

महासमुंद 13 दिसम्बर 2024। सूर्या नर्सिंग इंस्टिट्यूट में प्रकृति परीक्षण अभियान क तहत विद्यार्थियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक महासमुंद के प्रभारी डॉ. सर्वेश दुबे (आ.चि.अ.) एवं डॉ. देवेंद्र सिंह कुंजाम (आ.चि.अ.) व श्रीमती मेरी रोस (नर्सिंग सिस्टर ) उपस्थित रहीं। आज सूर्या नर्सिंग इंस्टिट्यूट भलेसर रोड में प्रकृति परीक्षण व उसके व्यापक महत्व पर संक्षिप्त कार्यशाला आयोजित किया गया। बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया गया। कुल 26 विद्यार्थियों द्वारा व स्टाफ द्वारा प्रकृति परीक्षण किया गया। प्राचार्या रेंजी नायर का इस कार्यक्रम के संचालन में सहयोग मिला। कार्यशाला व प्रकृति परीक्षण के दौरान पुष्पलता देशमुख, समृद्धि साहू, चंचल साहू, महिमा सब उपस्थित रहीं। कार्यशाला में कुल 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे।