सुशासन दिवस पर बांटे 6 लाख के ऋण
 
                महासमुंद 13 दिसम्बर 2024। जिले बसना विकासखंड के ग्राम भंवरपुर एवं सागरपाली में बिहान अंतर्गत समूहों के दीदियों द्वारा सुशासन दिवस मनाया गया। जिसमें विहान दीदियों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा मेंहदी, रंगोली एवं विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। सागरपाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कालिंदी अग्रवाल एवं भंवरपुर में लक्ष्मी विनोद पटेल उपस्थित रहे। सुशासन दिवस के अवसर पर विहान अंतर्गत कुल चार समूहों को छह लाख का ऋण वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024 – 25 में स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा आवास निर्माण के लिए मार्गदर्शन दे कर मार्गदर्शिका वितरण किया गया। एवं महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बसना पीएस ठाकुर तथा तकनीकी सहायक देवेंद्र ध्रुव क्षेत्रीय समन्वयक मुक्तामणि पीआरपी पुष्पांजलि निषाद, पुनाराम साहू ग्राम पंचायत भंवरपुर सचिव भुवनेश्वर चौधरी तथा ग्राम पंचायत सागरपाली ललित पटेल एवं विहान के कैडर उपस्थित थे।
