सोने-चांदी और 25 हजार कैश चोरी

महासमुंद 13 दिसम्बर 2024। शहर से लगे बीटीआई मार्ग में घनी आबादी के बीच स्थित रमन टोला में एक मकान में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी 25 हजार रुपये ले उड़ा। जिस घर में चोरी हुई वह बिजली कंपनी के लाइनमैन का घर है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
रमनटोला स्थित लाइनमैन विजय वर्मा ने महासमुंद थाना प्रभारी शरद दुबे को बताया कि सुबह 10 बजे वह अपने कार्यालय चला गया था। दोपहर करीब 2 बजे लंच में घर आया तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो कमरे में आलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने चांदी के जेवरात और नगद 25 हजार रुपए गायब था। चोर मुख्य दरवाजे से पहुंचा था। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। उसका परिवार दूसरे गांव गए हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम के साथ डाॅग स्क्वायड भी पहुंची। डॉग 100 मीटर आगे जाने के बाद लौट गई। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है चोरी करने के पहले चोर ने रेकी की होगी। परिवार के बाहर जाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।