सरकार के एक साल होने पर फोटो प्रदर्शनी, नपा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

 

दंतेवाड़ा, 13 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार का एक साल उपलब्धियों से भरा रहा। इसी उपलक्ष्य में जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के द्वारा एक साल में जनकल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं, कार्यक्रमों और इससे लाभान्वित लोगों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका परिषद के परिसर में लगाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम के अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने ने जनसंपर्क स्टॉल का रिबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंह ने विष्णुदेव के नेतृत्व में बनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में राज्य, विशेष रूप से दंतेवाड़ा क्षेत्र, में उल्लेखनीय विकास कार्य किये गए है। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने में लाभकारी बताया, जिससे आमजन उन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अन्य अतिथियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोग सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर इससे लाभान्वित हो सकते हैं।