चिराग परियोजना के तहत पोषण सखी महिलाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण
दंतेवाड़ा, 13 दिसंबर 2024। जिले के समस्त विकासखण्डों में चिराग परियोजना अन्तर्गत ग्रामीण आदिवासी परिवारों की आय बढ़ाने और वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चिराग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह परियोजना शासन के कृषि विभाग द्वारा वर्ल्ड बैंक और आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से संचालित की जा रही है। परियोजना के तहत् चयनित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए ’’पोषण सखी’’ के रूप में महिलाओं का चयन किया गया है, जो अपने ग्रामों में इस महत्वपूर्ण कार्य को बेहतर परिणाम देंगी। इसी क्रम में 13 से 15 तारीक तक चयनित महिलाओं ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनिकी सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से आश्रय भवन दंतेवाड़ा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये पीसीआई मास्टर ट्रेनर भीषम लाल देशमुख एवं संतोषी गेंदले, सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य चयनित महिलाओं को पोषण सखी के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें चिराग परियोजना के तहत् कुपोषण से निपटने, संतुलित आहार और कृषि-पोषण के संबंध के बारे में जानकारी प्रदान करना है। ताकि वे अपने ग्रामों में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए संचार के माध्यम से आहार विविधता के महत्व को प्रसारित कर सकें। परियोजना के तहत, किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही, पोषण आधारित गतिविधियों के लिए ग्रामों से महिलाओं का चयन किया जाता है और उन्हें ’’पोषण सखी’’ के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कृषि उपसंचालक सूरज पंसारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परीक्षित मंडावी, भूम गादी संचालक आकाश बड़ावे, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दिलीप साहु एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
