जिंप सीईओ ने पीएम आवास, नरेगा, जल शक्ति अभियान व सामाजिक अंकेक्षण सहित निर्माण कार्यो की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 13 दिसंबर 2024। जिला पंचायत के सभागार में सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा सभी सीईओ जनपद पंचायत, एपी.ओ. नरेगा, बीपीएम एनआरएलएम, बीसी आवास, सचिव एवं तकनीकी सहायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल शक्ति अभियान, पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण, अपूर्ण आंगनबाड़ी, मनरेगा,प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक ष्षौचालय निर्माण हेतु अन्य विभिन्न एजेंडा की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में सीईओ ने स्वीकृत आवास के अनुसार प्रथम किस्त के अनुसार दूसरी किश्त प्रदाय हेतु अंतर पाए जाने पर कम करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अपात्र हितग्राहियों को नस्ती प्रस्तुत करने के लिए भी कहा। बैठक में बताया गया कि 7717 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 6717 हितग्राहियों एफटीओ (अनुदान निधि स्थानांतरित) होना पाया गया है। तथा अन्य हितग्राहियों के संबंध मे भी इसी प्रकार अन्य समस्याएं आने की जानकारी दी गई । जिसका सीईओ ने अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने वर्ष 2016 से 2023 तक के ऐसे अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने पर जोर देते हुए नीव भराई तक के निर्माण कार्य करने हेतु समस्त सचिवों को कहा। ऐसे अप्रारम्भ आवासों की संख्या ग्राम मोलसनार, मेटापाल, धुरली, पोन्दुम, गदापाल, जारम, कासोली, बांगापाल आदि ग्राम पंचायतों में अधिक पाई गई है। इसके पश्चात जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल संरचनाओं के सर्वे कार्य में जिन तकनीकी सहायकों के कार्यों में अपेक्षाकृत कमी पायी गई है उन्हें एक सप्ताह के भीतर षत प्रतिषत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी जल संरचनाओं का प्राक्कलन प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु सभी तकनीकी सहायकों को कहा गया। ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा में ग्राम पंचायत जारम, घोटपाल, मूचनार एवं मोखपाल में वसूली प्रकरण लंबित पाए गये। इसके लिए सीईओ ने वस्तुस्थिति की अद्यतन जानकारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण कराने तथा निर्माण कार्य बंद की जानकारी मिलने पर सीईओ नेे तत्काल कार्य प्रारम्भ करने को कहा। मनरेगा के संबंध में सीईओ द्वारा ग्राम पंचायतों में अप्रारम्भ कार्यों कार्यों को प्रारम्भ करने तथा डिमांड अनुसार मस्टर जनरेट करने एवं कार्यों के अनुसार लेबर भी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त एपीओ नरेगा एवं आवास मित्रों को समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। इसके साथ ही बैठक मे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु सीएसईबी को पत्र जारी करने, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु तत्काल चिन्हांकन करने तथा जनपद पंचायत गीदम में स्थल परिवर्तन करने, आजीविका गतिविधियों का डिजीटल आजीविका रजिस्टर में एंट्री में प्रगति लाने के निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए।