पीएम आवासा योजना, पक्का मकान मिलने से रामबती-पूरन ने शासन का किया धन्यवाद

दंतेवाड़ा, 08 नवंबर 2024। अपने सिर पर एक पक्की छत होना हर व्यक्ति का सपना होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसा ही एक सपना था रामबती नाग और पूरन सिंह ठाकुर को था जो बरसों से एक पक्के घर का सपना देख रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में एक नई रोशनी की किरण लेकर आया। जब इस योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति मिली, तो यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। कुछ ही महीनों के भीतर उनका नया घर बनकर तैयार हो गया। अब इन हितग्राहियों का परिवार बिना किसी डर और चिंता के सुरक्षित और स्थायी घर में रह रहे हैं।
हितग्राही रामबती नाग बताती है कि आवेदन एवं पंजीकृत होकर अपना कच्चा मकान पक्का बना सकते है, उन्होंने आवास निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में आगे बताया कि सब से पहले उसने नगर पालिका के सर्वे टीम के माध्यम से अपना नाम सर्वे में जोडकर आवास स्वीकृत कराया। अब उम्र के इस पड़ाव पर मेरा पक्का मकान बनना मेरे लिये अपने पूरे जीवन की अधूरी इच्छा का पूर्ण होना हैे
हितग्राही पूरन सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताते है कि जब बस्ती में आवास योजना की चर्चा चली तो उन्होंने सबसे पहले नगर पालिका कार्यालय में जाकर योजना के बारे में पता लगाया तो केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिये इस आवास योजना की जानकारी मिली। जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार गरीबों के मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ओर स्वंय के और नाम मात्र की राशि मिलाकर एवं मकान निर्माण में मजदूरी कर अपने कच्चे घर को पक्का बनाया जा सकता है। इस पर मैंने तुरंत सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर इस योजना से अपना कच्चा मकान पक्का बनाने की ठान ली। मेरा कच्चा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बन चुका है। जहां में अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिता रहा हूूॅ। उन्होंने शासन को साधुवाद देते हुए कहा कि मेरा परिवार शासन का शुक्रगुजार है। जिनके प्रयासों से मुझे पक्का घर नसीब हुआ। इसके अलावा नगर पालिका में मेरी पत्नी आजीविका के लिए स्वच्छ भारत मिशन में जोड़कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रही है और उस मानदेय भी प्राप्त हो रहा है।