दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार की चोरी
महासमुंद। पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम खट्टा में अज्ञात चोर ने किराना दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 20 हजार रुपए पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम खट्टा निवासी अरविन्द दीवान ने थाने मेें शिकायत की है कि उसकी ग्राम खट्टा में अरविंद किराना व जनरल स्टोर्स है। गत 24 अक्टूबर की रात करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन जब वापस दुकान पहुंचा, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था, दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपए नकद व कुछ किराना सामान गायब था।
