एक हजार करोड़ के घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों पर एसीबी में केस दर्ज

जयपुर, 05 नवंबर 2024। राजस्थान के भजनलाल सरकार ने गहलोत के करीबी रहे पूर्व PHED मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एक हज़ार करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का मुक़दमा दर्ज कर लिया है. राजस्थान में पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े संख्या में किसी एक विभाग के अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया है. इस मामले में कई लोगों को पहले भी ईडी ने गिरफ़्तार किया था, मगर राज्य की एसीबी को सीएम भजनलाल शर्मा ने अब हरी झंडी दी है. लंबे समय से सरकार के अप्रूवल के लिए फ़ाइल गई थी.पूर्व PHED मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ गई हैं क्योंकि उनके अलावा उनके साथियों और विभाग के अधिकारियों सहित 22 लोगों के खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज किया है. यह एफआईआर एसीबी के एडिशनल एसपी बिशनाराम बिश्नोई की तरफ से दर्ज की गई है.