व्यय प्रेक्षक एवं सामान्य प्रेक्षक ने एसएसटी नाका खितौली एवं महानदी का किया निरीक्षण

उमरिया । लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टि गत रखते हुए जिले में बनाये गए एस एस टी नाको का व्यय प्रेक्षक रामकृष्ण केडिया एवं सामान्य प्रेक्षक पी शंतनु गोतमारे ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने एसएसटी नाका खितौली एवं महानदी का निरीक्षण किया । दल उपस्थित पाया गया। उन्होने डियुटी में तैनात स्टाफ को यहां से गुजरने वाले हर वाहन को रोककर जांच करने के निर्देश दिए तथा वाहन संबंधी जानकारी रजिस्टर करने को कहा।