अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण

उमरिया । लोक सभा निर्वाचन 2024 के दौरान पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय के कक्ष क्रमांक 61 मे एमसीएमसी टीम का गठन किया गया है। एमसीएमसी कक्ष का अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम द्वारा औचक रूप से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये । उन्होने इस दौरान उनके द्वारा पेड न्यूज के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में पूछताछ की । उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान एमसीएमसी के प्रकरणो के निराकरण के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।