जिला निर्वाचन अधिकारी ने होम वोंटिग कार्य का किया निरीक्षण

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने शनिवार को होम वोंटिग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के पाण्डवनगर निवासी दिव्यांग मतदाता श्री एसडी शर्मा के घर जाकर होम वोंटिग सुविधा कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम वोंटिग कार्य को गोपनीयता तथा सावधानी बरतते हुए कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, तहसीलदार दिव्या सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ रहें।