अग्निवीर भर्ती, शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन अब 30 तक

कोरिया 30 अक्टूबर 202। भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियेां के लिए 4 से 12 दिसम्बर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों को द्वितीय चरण में प्रशिक्षण सोनहत के मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड में 4 से 30 नवम्बर तक निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाना है। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण अन्तर्गत अभ्यार्थियों को 1.6 किमी, दौड़, बीम, पुल अफ, 9 फीट गड्ढा कुदना एवं बैलेंसिग बीम में चलना इत्यादि प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन जिला कुदना एवं बैलेंसिंग बीम में चलना इत्यादि प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरिया (कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 62) में जमा कर सकते है।