सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पेयजल और छाया के प्रबंध सुनिश्चित हों – कलेक्टर श्री आर्य

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ध्यानगत रखते हुए जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसरों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पेयजल, छाया समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि मतदान केन्द्रों पर वोट डालने हेतु पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र- दमोह की अंतर्गत रहली, देवरी, बंडा मे 26 अप्रैल को एवं संसदीय क्षेत्र-05 सागर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सागर सुर्खी बीना खुरई नरयावली में सात मई 2024 को मतदान होना है। मतदान पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है।
वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु है, मतदान दिवस में अत्याधिक तापमान होने की संभावना है, इसका भी ध्यान रखा जाए। इस हेतु छाया एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। अतः इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर इसका प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।