प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियानका शुभारंभ सीएम करेंगे शिरकत, केबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल

बलरामपुर 30 सितम्बर 2024। प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के वर्चुअल शुभारंभ का सीधा प्रसारण एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास सह जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दो तारीख सुबह साढ़े ग्यारह बजे सेे विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी ग्राउंड बुढ़ाबगीचा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विवकास मंत्रारी मविचार नेताम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद लोकसभा चिन्तामणि महाराज, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद पंचायत राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, नगर पंचायत अध्यक्ष राजपुर धरम सिंह शामिल होंगे।