सांसद ने किया नशा-मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ, प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी

दुर्ग, 30 सितंबर 2024। नशा-मुक्त भारत अभियान के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को आनंद सरोवर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम बघेरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा-मुक्त भारत अभियान हेतु जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग और प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं विधायक गजेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने नशा-मुक्ति प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य श्री बघेल ने कहा कि हम ऐसे संस्थान में उपस्थित है जो मानव चरित्र निर्माण से जुड़ा है। उन्होंने लोगों से कहा कि नशा-मुक्त राष्ट्र निर्माण हेतु शपथ में कही गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करें। नशा सर्वत्र नाश का कारण है, नशा से व्यक्तिगत हानि के साथ इसका प्रभाव परिवार एवं सामाजिक पर भी पड़ता है।
विधायक श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार की सोच नशा-मुक्त राष्ट्र निर्माण की है, ऐसे में हम सबको भी इस सोच को साकार करने अपनी भूमिका अदा करनी होगी। संभागायुक्त एसएन राठौर ने कहा कि आप सभी ने नशा-मुक्त अभियान में शामिल होकर यह बता दिये है कि वे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशा का प्रयोग नहीं करेंगे। आईजी. आरजी गर्ग ने युवा वर्ग को स्वयं को नशे से दूर रखने की सलाह देते हुए अवगत कराया कि नशीला पदार्थ बेचने वालों के संबंध में पुलिस सहायता केन्द्र को 112 नंबर डायल कर नशे के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस का सहयोग करें। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि हम सब इस कार्यक्रम में स्वयं को नशे से दूर रखने बताये गये मार्गदर्शन को समझने उपस्थित हुए। उन्हांेने कहा कि युवा वर्ग को नशे के खिलाफ अपनी विचार और दिमाग को केन्द्रित करना होगा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है, इस बुराई को खत्म करने समाज के सभी इकाईयों का ईमानदारी से भूमिका होना चाहिए। इसके पहले नशा के विरूद्ध लोगों को स्वयं पहल करना होगा। प्रमुख वक्ता डॉ. सचिन परब ने अपने वक्तव्य की शुरूआत ओम शांति एवं दिव्य प्रकाश ध्यान से करते हुए अवगत कराया कि वे विगत 25 वर्षों से नशा-मुक्ति अभियान पर कार्यक्रम देते आ रहे हैं। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम प्रभारी सुश्री ऋचा दीदी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम शांति के भाव को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि दुर्ग में संस्थान की 5 संस्थाएं संचालित है। युवा वर्ग स्वयं को नशा से दूर रखने राजयोग मेडिकेंशन हेतु संस्थान से जुड़ सकते हैं।