मंत्री नेताम मेगा इवेंट कार्यक्रम की तैयारियां देखने पहुंचे

बलरामपुर 30 सितंबर 2024। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बुढ़ाबगीचा में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की चल रही तैयारी का अवलोकन करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर समय पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील,अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।