राजधानी से उज्जैन, मथुरा, काशी, अयोध्या सीधी बस सेवा
रायपुर 29 सितम्बर 2024। सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ 53 नए मार्गों पर बस संचालित करने के लिए एमओयू किया है। इससे रायपुर से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला सहित कई स्थानों के लिए बसें चलेंगी। सरकार यूपी और महाराष्ट्र सरकार के साथ बसें चलाने के लिए बातचीत कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभी परमिट जारी करने से पहले रूट का सर्वे, पहले से चल रहे वाहनों की संख्या, समय चक्र का सर्वे और संबंधित जिले के आरटीओ की रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद सभी जगहों की सूची जारी की जाएगी, जहां बसें चलनी है। उसके बाद दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद बसें शुरु की जाएंगी।
