बिलासपुर हाईवे सड़क हादसा, डॉक्टर सहित चालक की मौत
धरसीवां 29 सितम्बर 2024। रायपुर-बिलासपुर हाईवे में हुए भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससें कार में सवार डॉक्टर सहित चालक की मौत हो गई। घटना तरपोंगी के पास घटी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को रास्ते से हटवाकर रास्ता साफ करवाया। पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर मृतक के परिजनों का सूचना दी और अपराध दर्ज किया है।
