मेडिकल कॉलेज में गार्ड ने युवक को पीटा

कोरबा 29 सितम्बर 2024 । मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की। घटना के अनुसार, अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों ने एक युवक से बत्तमीजी करके उसे बाहर निकाल दिया।
बाहर निकाले जाने के बाद जब मामला बढ़ा तो सुरक्षाकर्मी युवक को पीटने लगे। मारपीट में युवक को चोंट आईं है। रात का समय होने की वजह से वहां ज्यादा लोग थे भी नहीं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। इससे पहले भी गार्ड द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत मिल चुकी है।