समय पर बने जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, सीएस जैन ने ली कलेक्टर्स की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर, 29 सितंबर 2024। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की। उक्त वर्चुअल समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने एनआईसी कक्ष में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक आमजनता की जरूरत के सभी प्रमाण पत्र आमजनता को समय पर उपलब्ध कराने और हितग्राहियों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर सभी कलेक्टर्स कार्य करें।

मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से विभिन्न एजेंडों पर समीक्षा करते हुए कहा कि सहकारी समिति के गठन के एक-एक अधिकारी स्वयं गांव में जाकर समिति गठन की प्रक्रिया पूरी कराएं। इस कार्य में अन्य विभागों का सहयोग और सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने देश भर में 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिलों में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई सुरक्षा मित्र, स्वच्छता में जनभागीदारी सहित संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी गतिविधियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र अंतर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में मादक पदार्थो पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए भी कारगर कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय समिति का हर महीने नियमित बैठक आयोजित हो। नशे की डिमांड पर नजर रखें और इस अभियान में स्वयं सेवकों, एनएसएस और रेड रिबन क्लब को भी शामिल करते हुए सतत जनजागरूकता अभियान चलाएं। इसके अलावा बैठक में डिजिटल फ़सल सर्वेक्षण, जलजीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मुख्य मार्गों से पालतू एवं आवारा पशुओं को हटाने के कार्य का प्रभावी क्रियान्वयन, राशनकार्ड का ई केवायसी, खरीफ़ विपणन में धान उठाव सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।