मोदी की गारंटी,विष्णु का सुशासन हो रहा साकार

बलौदाबाजार। मोदी की गारंटी एवं विष्णु का सुशासन को परिभाषित करते हुए आज कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को एकमुश्त अंतर की राशि प्रदान किया गया। जिससे जिले के किसान बेहद ही गदगद है एवं उनके चेहरे में खुशी झलक रही है। बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करमदा निवासी किसान नागमणी वर्मा ने कृषक उन्नति योजना के लिए सरकार प्रति आभार व्यक्त करते हुए
कहा कि उन्हें इस योजना से बहुत लाभ हुआ है। लगभग 1 लाख रुपये की अंतर राशि आज मेरे खाते में एकमुश्त जमा हुई है। जिसका उपयोग मैं खेती किसानी को बढ़ाने एवं बच्चों के पढ़ाई में करूंगा। मेरे बच्चे अभी पढ़ाई करते हैं जिसके लिए उन्हें गृह ग्राम से दूर जाना पड़ता है। मैं इस राशि से अपने बच्चों के लिए वाहन लेना चाहता हूँ। जिससे उनके आवागमन में कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार हम किसान भाइयों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी अच्छी योजना लेकर आये हैं हम सभी किसान वर्ग इससे बहुत खुश एवं उत्साहित हैं। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमे बहुत गर्व है कि उनके नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व में विख्यात हो रहा है। विकसित किसान से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। इसी तरह बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम दशरमा निवासी कृषि व्यवसायी नेतराम साहू ने बताया कि कृषक उन्नति योजना के तहत उन्हें लगभग 23 लाख रुपये की अंतर राशि प्राप्त हुई है तथा पूर्व में 10 लाख रुपये की बोनस राशि भी प्राप्त हुई थी। सरकार के किसान जनकल्याण कारी योजना से अत्यंत खुश हैं। साथ ही उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर लिया था जिसकी किश्त अभी बाक़ी है। मैं इस राशि का उपयोग किश्त जमा करने में करूँगा साथ ही मेरे भाई इससे अपना मकान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि साय सरकार के केवल 3 माह ही पूर्ण हुए हैं फिर भी उन्होंने मोदी की हर गारंटी को एक एक कर पूरा किया है इसके लिए उन्होंने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।