मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना हेतु 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना पर जिला स्तरीय कौशल कार्यशाला संपन्न
कलेक्टर बीएस उईके की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों व वीटीपी के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार
गरियाबंद 20 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने तथा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर बीएस उईके, कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला गरियाबंद की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कौशल कार्यशाला में राज्य एवं केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कुशल मानव संसाधनों की पहचान करना तथा जिले में ग्राम एवं शहर स्तर पर योजना अंतर्गत प्रशिक्षित हितग्राहियों के उचित रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाओं का आकलन कर उन्हे नियोजित किये जाने की व्यवस्था करना जिससे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सके। जिला स्तरीय कौशल कार्यशाला में कृषि विभाग, आदिवासी विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रोजगार विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, प्रधानमंत्री आवास, जिले के पंजीकृत वीटीपी एवं अन्य विभाग सम्मिलित हुए।
