नवोदय भ्रमण से बदली बच्चों की सोच, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दुनिया से हुआ साक्षात्कार

नारायणपुर, 20 जनवरी 2026 // नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धुरबेड़ा ओरछा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहंदी के कुल 40 विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आज 19 जनवरी 2026 को जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में संपन्न हुआ। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम कलेक्टर नम्रता जैन के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, बीआरसी लक्ष्मीकांत सिंह ओरछा एवं शिक्षक साथियों के द्वारा आयोजित किया गया।
भ्रमण के अवसर पर नवोदय विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत उपरांत नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश से माइग्रेशन में आए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने सभी को प्रभावित किया और विद्यार्थियों को देश की सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय के मेस, शैक्षणिक भवन, कक्षाएं, कंप्यूटर लैब, भौतिकी एवं रसायन प्रयोगशालाएं, कला लैब, संगीत कक्ष सहित अन्य शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की अनुशासित, आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली को नजदीक से समझा, जिससे उनके भीतर आगे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा जागृत हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सही दिशा में मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर कलामुद्दीन अंसारी स्नातक सामाजिक विज्ञान शिक्षक ने जेएनवीएसटी प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा पीएम श्री गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वहीं निखिल कुमार स्नातक गणित शिक्षक ने स्मार्ट कक्षाओं, आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विशेषताओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में आकाश पटेल, प्रशांत मइति, श्रीमती मनीषा, मेघा, सुरभि, नीलेश, नरेश, रहमान, हेमंत सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य के. कमलापादम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भाषाई विविधता, अभिव्यक्ति कौशल और सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।