फिंगेश्वर के ग्राम बिजली को राज्यपाल रमन डेका ने गोद लेकर समग्र विकास की पहल की

ग्राम में 21 जनवरी को विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने हेतु दिए निर्देश
गरियाबंद 20 जनवरी 2026/ जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर में स्थित ग्राम बिजली को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका द्वारा गोद लिया गया है। जहाँ वे शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, बिजली, सडक, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने और क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। राज्यपाल गोद ग्राम का सर्वांगीण विकास करने तथा इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर दिया जा रहा है। राज्यपाल गोद ग्राम का मुख्य उद्देश्य इन गांवों को आदर्श बनाना और वहां निवासरत् लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है।
कलेक्टर द्वारा भी बिजली ग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही समस्त प्रकार की सेवाओं की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है तथा उक्त क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदाय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदाय करने के लिए 21 जनवरी 2026 को राज्यपाल गोद ग्राम बिजली में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जावेगा। साथ ही पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड व वय वंदन कार्ड भी बनाया जायेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेष, नेत्र रोग विशेष, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक के साथ अन्य चिकित्सा अधिकारी, व चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस दौरान विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरानं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिविर में आकर इसको सफल बनाने एवं इसका लाभ लेने का आग्रह किया गया है।