नशामुक्त भारत अभियान के तहत गारपा में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नारायणपुर, 20 जनवरी 2026// नशामुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत गारपा में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आम नागरिकों, युवाओं एवं वृद्धजनों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नशा सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान पर प्रकाश डाला गया। उपस्थितजनों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, परिवार एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने तथा नशामुक्त वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर पेंशन धारियों को भी नशामुक्त भारत अभियान से जोड़ा गया, ताकि वे समाज में सकारात्मक संदेश के वाहक बनकर अन्य लोगों को नशा त्यागने हेतु प्रेरित कर सकें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की सहभागिता रही।